कर्णप्रयाग से कनवासी की पत्नी ज्योति ने बसपा प्रत्याशी के रूप में किया नामांक

0
724

उत्तराखण्ड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग विधान सभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी के रूप में ज्योति कनवासी पत्नी स्व. कुलदीप सिंह कनवासी ने अपना नामांकन पत्र आरओ को प्रस्तुत किया। बताते चलें कि कर्णप्रयाग विधान सभा सीट पर बसपा प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की 12 फरवरी को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद 15 फरवरी को होने वाले चुनाव में कर्णप्रयाग विधान सभा का चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अलग से तिथि 9 मार्च को मतदान की तिथि तय की थी। निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर नामांकन प्रक्रिया के लिए तिथि का निर्धारण किया गया था। आरओ कर्णप्रयाग केएन गोस्वामी ने बताया कि नामांकन पत्र की संमीक्षा 21 फरवरी को की जायेगी व 23 फरवरी को नामांकन वापस लिया जा सकता है। बसपा के प्रत्याशी ज्योति कनवासी ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्र गोपेश्वर जिला कार्यालय में बने कर्णप्रयाग आरओ कार्यालय में जमा किया।