प्रदेश की पांचवीं विधानसभा का इस वर्ष का पहले विधानसभा सत्र की शुरुआत मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। प्रदेश सरकार 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत करेगी।
मंगलवार सुबह 11 बजे बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रगीत के साथ हुई। राज्यपाल के अभिभाषण शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने सत्रावधि बढ़ाने की मांग को लेकर हंगामा किया। इस दौरान राज्यपाल अभिभाषण पढ़ते रहे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कांग्रेस विधायक बेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं।
इससे पहले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने ई विधानसभा एप्लिकेशन (नेवा) का शुभारंभ किया। पहली बार पेपरलेस सत्र के तहत ई-विधानसभा का सत्र आयोजित हो रहा है। इसके लिए सदन में सभी सदस्यों के बैठने के स्थान पर टैबलेट लगाए गए। इसके माध्यम से ही विधायकों को एजेंडा, प्रश्नों की जानकारी मिलेगी।
इससे पहले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, विधायक खजान दास और श पार्वती दास भी मौजूद थे।