भैसों को घर से चोरी करने पर दो गिरफ्तार

0
624

सुंदर सिंह राणा विकासनगर ने चौकी डाकपत्थर पर लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोरों ने उसकी दो भैसों को घर से चोरी कर लिया है। सूचना पर चौकी डाक पत्थर पर मुकदमा अपराध संख्या 501/17 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण के लिये क्षेत्राधिकारी विकासनगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, विकासनगर के निर्देशन ने टीम गठित की।

buffaloes

प्राप्त जानकारी के आधार पर चोरी की भैसों को सहारनपुर ले जाने की बात प्रकाश में आई, जिसकी पुष्टि चेक पोस्ट दर्रारेट पर रखे चेकिंग रजिस्टर के अवलोकन से हुई, जिसमें छोटा हाथी के रात को गुजरने व उसमें 2 भैंसे बंधे होने का विवरण अंकित था। जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सहारनपुर कमेला पशु मंडी में दबिश दी, जहां पर छोटा हाथी में बैठे दो व्यक्ति मुकर्रम व रिहान को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना से संबंधित चोरी गई भैंसे बरामद की गयी।

अभियुक्त मुकर्रम ने पूछताछ में बताया कि उसने बरामद भैसे असलम व अकरम, विकासनगर के साथ मिलकर हारून  के कहने पर चोरी की थी, जिनको हम लोग एक पिकअप में लोडकर विकासनगर हारून की डेरी पर लेकर आए थे, वहां से हमने रेहान उपरोक्त को ज्यादा किराया देकर उसके छोटे हाथी में भैंसों को पुनः लोडकर सहारनपुर की कमेला पशु मंडी पर ले आये थे तथा बिकने का इंतजार कर रहे थे। अभियुक्त हारून को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।