रुड़की बुलेट शोरूम के गोदाम में भीषण आग

0
851

(रुड़की) रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत न्यू आदर्श नगर हरिद्वार रोड स्थित रॉयल इनफील्ड बाइक शोरूम के गोदाम में आग लग गयी। आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।
रुड़की में हरिद्वार रोड पर बुलट मोटर बाइक का शोरूम है। शोरूम के पीछे ही शोरूम का गोदाम है। जिसमें दोपहर करीब 12 बजे अचानक भीषण आग लग गयी। आग की ऊंची लपटे देख आसपास अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद भीड़ और शोरूम मालिक ने सूचना दमकल विभाग को दी मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग भीषण रूप लेती रही। दमकल कर्मियों द्वारा गोदाम के शटर तोड़ी और काफी देर की मशक्कत के बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया गया।
मौके पर पहुंचे सीओ रुड़की एसके सिंह ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।