जल्द होगा देश में बुलेट ट्रेन का सपना साकार

0
701

देश में बुलेट ट्रेन का सपना साकार करने की दिशा में केंद्र व रेलवे जुट गया है। केंद्र ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए कॉरपोरेशन बनाने के साथ प्रबंध निदेशक की नियुक्ति कर दी है। इसके बाद प्रोजेक्ट में तेजी आने की उम्मीद है। इसके अलावा आम यात्रियों को आरामदायक व सुविधाजनक सफर कराने के लिए अंत्योदय रेल चलाई जा रही है।

रेलवे बोर्ड के सदस्य (रोलिंग) रवींद्र गुप्ता ने शुक्रवार को नैनीताल में रेलवे के मुख्य यांत्रिक अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान हादसों को न्यूनतम करने के लिए सुरक्षा बढ़ाने पर चर्चा की गई। गुप्ता ने कहा कि रेल में पुराने कोच का उपयोग अगले साल से बंद हो जाएगा। ऐसे कोच लगाए जाएंगे, जो किसी भी तरह का हादसा होने पर एक दूसरे के ऊपर ना टकराएं।

हादसे न्यूनतम करना ही रेलवे की प्राथमिकता है। नैनीताल क्लब में मीडिया से मुखातिब गुप्ता ने कहा कि मुख्य यांत्रिक अधिकारियों की बैठक में पिछले वर्ष के रोडमैप की समीक्षा के साथ भावी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। शीघ्र हाईस्पीड तेजस ट्रेन का संचालन भी आरंभ होने जा रहा है। इसमें डबल डेकर उदय कोच लगाए जा रहे हैं।

गुप्ता ने बताया कि हमसफर ट्रेन में यात्री सुविधा एवं सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है। इनमें बायो टॉयलेट्स, यात्री सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे तथा फायर सेफ्टी अलार्म भी लगाए गए हैं। यही नहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु की पहल से अंत्योदय रेल आरंभ की गई है। इसमें जनरल क्लास के लिए बर्थ में एलईडी लाइटिंग, केबिन में चार्जर व वाटर प्यूरीफायर लगाया गया है। जनरल कोच को अन्य कोचों से कनेक्ट करते हुए पूरी ट्रेन में वैंडर्स पहले से अंतिम कोच तक जा सकते हैं।

रेलवे बोर्ड सदस्य गुप्ता ने कहा कि एप कोच मित्र के माध्यम से यात्री लाइट, पंखा व एससी की गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं। आधे घंटे के भीतर उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।