बाक्स आफिस पर भारत को मिली बंपर ओपनिंग

0
469
Poster of Bharat

मुंबई, ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत को लेकर मिल रही शुरुआती रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि फिल्म को बाक्स आफिस पर बंपर ओपनिंग लगी है।

शुरुआती रिपोर्टस के मुताबिक, सिनेमाघरों में अस्सी प्रतिश्त से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी रही है। फिल्मी कारोबार के जानकारों का पूर्वानुमान है कि पहले दिन भारत का कारोबार तीस करोड़ के आसपास रहेगा। फिल्म का बजट सौ करोड़ से ज्यादा का आंका गया है। मीडिया में इस फिल्म को लेकर मिले-जुले रिव्यूज आए हैं।

रिव्यूज में जहां सलमान खान, कैट्रीना कैफ और सुनील ग्रोवर की परफारमेंस की तारीफ है, वहीं फिल्म की लंबाई और स्क्रीनप्ले की कमजोरियों का भी उल्लेख है। आजादी के फौरन बाद पाकिस्तान के साथ भारत के बंटवारे की त्रासदी से शुरु हुई इस फिल्म में सलमान खान का किरदार एक ऐसे युवक का है, जो बंटवारे में अपने पिता और छोटी बहन को खो देता है। अली अब्बास जाफर के निर्देशन में बनी ये फिल्म कोरियाई फिल्म ओड टू माइ फादर का अधिकारिक तौर पर रीमेक है।