बुर्का पहन ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

0
744

ग्राहक बनकर आई छह बुर्काधारी महिलाओं ने लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। महिलाओं के जाने के बाद जब सराफा व्यापारी ने आभूषण देखे तो उसके होश उड़ गए। उसने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो उसमें महिलाओं की सारी करतूत साफ दिखाई दी।गदरपुर के सराफा व्यापारी ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी महिलाओं की तलाश कर रही है।

वार्ड नंबर तीन, सकैनिया रोड, गदरपुर निवासी रमेश कुमार ढल्ला की सराफा बाजार में ढल्ला ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रमेश कुमार की दुकान पर दोपहर करीब एक बजे कुछ बुर्काधारी महिलाएं आई। उन्होंने जेवर दिखाने को कहा। रमेश कुमार ने उनको सोने-चांदी के जेवरात दिखाए। इसी दौरान कुछ अन्य बुर्काधारी महिलाएं ने दुकान में पहुंच गई और उन्होंने भी जेवर दिखाने को कहा। रमेश ढल्ला महिलाओं को आभूषण दिखाने लगे। इसी दौरान व्यापारी को व्यस्त देख एक महिला ने शोकेस में रखे 250 ग्राम सोने के आभूषण के डिब्बे पर हाथ साफ कर लिया। पूरा काम इतनी सफाई के साथ किया कि व्यापारी को इसकी जरा भी भनक नहीं लगी। बाद में महिलाएं सामान पसंद न आने का बहाना कर चलती बनी। महिलाओं के जाने के बाद रमेश कुमार ने जेवर समेट दिया, लेकिन व्यस्तता के चलते उस डिब्बे पर ध्यान नहीं गया। जब दुकान स्वामी ने दुकान को बंद करते समय सामान की जांच की तो 250 ग्राम सोने के आभूषणों से भरा एक डिब्बा कम पाया। इस पर रमेश कुमार के होश उड़ गए। रमेश कुमार ने इसकी सूचना आसपास के दुकानदारों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सभी सराफा व्यापारी एकत्र हो गए। इसके बाद व्यापारियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो एक बुर्काधारी महिला डिब्बा चोरी करती दिखाई दी। दुकान स्वामी रमेश कुमार ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी। रमेश कुमार ने बताया कि चोरी हुए आभूषणों की कीमत करीब सात लाख रुपए है। व्यापारियों ने थाने पहुंचकर अज्ञात बुर्काधारी महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई कर आभूषण बरामद करने की मांग की।