बस से टकराई कार, दो की दर्दनाक मौत

0
470

हरिद्वार। नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के लाड़पुर के पास सोमवार कर देर शाम बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां एक कार और यूपी रोडवेज की बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम मुजफ्फरनगर के रहने वाले दो युवक अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से बिजनौर से वापस लौट रहे थे। तभी लहरपुर के पास कार अनियंत्रित होकर हरिद्वार की ओर से आ रही नजीबाबाद डिपो की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में कार सवार दोनों युवक बुरी तरह कार में फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को बमुश्किल बाहर निकाला। जिसके बाद इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। एसओ श्यामपुर दीपक कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवक सिविल लाईंस मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। दोनों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।