रामनगर से गैरसैंण जा रही बस खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत; 18 घायल

0
849
धुमाकोट
FILE

रामनगर, नैनीताल: रामनगर से गैरसैंण जा रही गढ़वाल मोटर यूनियन (जीएमओयू) की बस भतरौजखान से दो किमी आगे खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने के लिए धारचूला से हेलीकॉप्‍टर ने उड़ान भरी है।

घटना आज दोपहर करीब तीन बजे की है। जीएमओयू की बस यूके 04पीए 126 गुरुवार को मध्याह्न करीब 12 बजे रामनगर से यात्री लेकर गैरसैंण (गढ़वाल) के लिए रवाना हुई। रामनगर बदरीनाथ हाईवे पर भतरौजखान से दो किमी आगे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। नतीजतन, यात्रियों से भरी बस लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए।

मुख्यमंत्री रावत ने गुरूवार को जनपद अल्मोड़ा की तहसील भिकीयासैंण में भतरौजखान-भिकीयासैंण मोटर मार्ग में मोहानरी नामक स्थान पर हुई बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।