बस खाई में गिरी, सेना के जवान समेत चालक-परिचालक घायल

0
644

गोपेश्वर। चमोली जिले के औली से हरिद्वार जा रही उत्तराखंड रोडवेज की एक बस औली मोटर मार्ग पर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में चालक-परिचालक और सेना व आईटीबीपी के जवान सहित 12 लोग सवार थे, जिन्हें चोट लगी है।
तहसीलदार जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि औली से हरिद्वार के लिए जा रही रोडवेज की बस औली रोड पर सुनील तोक के सामने अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। सेना व आईटीबीपी के सभी जवानों को हल्की चोंटे आयी थीं। प्राथमिक उपचार के बाद वे अपने-अपने गतंव्य को चले गये। जबकि चालक बादराबाद हरिद्वार निवासी सतेंद्र कुमार व परिचालक ननौता सहारनपुर निवासी विक्रम का उपचार सीएससी जोशीमठ में चल रहा है।