बस के परिचालक को जहरखुरानी गिरोह ने बनाया शिकार

0
573
File Photo: Crime
ऋषिकेश, उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस आगरा से ऋषिकेश लेकर आ रहे बस के परिचालक को जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाकर उसके कैश सहित मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। परिचालक प्रदीप कुमार,  आगरा से चालक कल्लू के साथ चला था।
बुधावार रात्रि में दोनों ने खतौली बस अड्डे पर खाना खाया और उसके बाद वह ऋषिकेश के लिए चल दिए। चालक कल्लू का कहना है कि इस बीच सवारियों को उतारने के लिए जब प्रदीप नहीं उठा तो उसे लगा प्रदीप को नींद आ गई है। कल्लू स्वयं सवारियों को उतारते हुए ऋषिकेश पहुंच गया। बताया कि इस बीच कोई भी सवारी रास्ते में नहीं मिली।
सुबह चालक कल्लू ने उसे वापस जाने के लिए उठाने का प्रयास किया तो देखा कि वह बेहोशी की हालत में था जिसे राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। कल्लू का कहना है कि प्रदीप की जेब में रखा कैश व उसका मोबाइल भी गायब है। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है जो  जांच में जुटी है।