डिवाइडर से टकराई बस, सभी यात्री सुरक्षित

0
869

देहरादून,  अजबपुर फ्लाईओवर के पास सोमवार सुबह एक बस सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

सुबह करीब पांच बजे उत्तराखंड रोडवेज की बस (यूके 07 पीए 3119) आईएसबीटी से अल्मोड़ा जा रही थी। बस को गुलाब सिंह पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम गासी गांव जिला बागेश्वर चला रहा था। अजबपुर फ्लाईओवर के पास बस के ब्रेक फेल हो गये। चालक ने बस में बैठे यात्रियों को बचाने के लिए बस की स्टेयरिंग को फ्लाईओवर की ओर मोड़ दिया। बस डिवाइडर से टकरा गई लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में छह यात्री बैठे थे। किसी को कोई चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों को दूसरे वाहन के माध्यम से भेजा गया। मौके पर बस को क्रेन के माध्यम से हटाया गया।