गढ़ी कैंट-संतला देवी मार्ग पर चलने वाली बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

0
774
गढ़ी कैंट-संतला देवी मार्ग पर चलने वाली बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं परिवहन विभाग के अधिकारी

देहरादून, बीरपुर पुल के टूटने के बाद से परेड़ ग्राउंड-गढ़ी कैंट-संतला देवी मार्ग पर बस सेवा प्रभावित हो गयी थी। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद परिवहन विभाग द्वारा दोस्त एक्सप्रेस नामक बस सेवा की शुरुवात की गयी है, जिसमें 20 मिनी बसें इस रुट पर चलायी जाऐगी।

विधायक गणेश जोशी ने बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कहा कि आज एक बस को हरी झण्डी दिखाकर इस मार्ग का शुभारम्भ किया है, अगले 15 दिनों के भीतर बीस बसें इस मार्ग पर चलेंगी और दस से अधिक गांवों को इस सुविधा का सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि 13 सीट वाली यह बस गढ़ी कैंट से बीरपुर वैली पुल होते हुए विलासपुर काड़ली, जैंतनवाला तथा संतला देवी तक जाऐगी।

ग्राम प्रधान नैन सिंह पंवार एवं स्थानीय लोगों ने इस बस सेवा के प्रारम्भ होने पर विधायक गणेश जोशी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दिसम्बर से यह मार्ग पुल की वजह से बाधित रहा और अब स्थानीय लोगों के लिए राहत की खबर है। बस सेवा नहीं होने से प्रभावित गांव – जैंतनवाला, घंघोड़ा, चांदमारी, पुरोहितवाला, हल्दुवाला, विलासपुर काड़ली, हरियावाला खुर्द, संतला देवी।

इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डे, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, देवेन्द्र पाल सिंह, ग्राम प्रधान नैन सिंह पंवार, ग्राम प्रधान मीनू क्षेत्री, संध्या थापा, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, पार्षद नन्दनी शर्मा, पार्षद चुन्नी लाल, पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद विष्णु प्रसाद, ठाकुर वंदना बिष्ट, नीतू सिंह, बेला गुप्ता, प्रभा शाह, सिकन्दर सिंह, प्रेम पंवार, अनिल सैनी सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।