ग्राम पंचायतों के विभिन्न रिक्त पदों पर उपचुनाव 13 दिसम्बर को

0
606

गोपेश्वर,  चमोली जिले के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान, जिला पंचायत सदस्यों रिक्त पदों पर 13 दिसम्बर को मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम मे जनपद के रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के पदो पर एक दिसम्बर एवं तीन दिसम्बर को नाम निर्देशन पत्र जमा करने, चार को नाम निर्देशन पत्रो की जांच, पांच को नाम वापसी व प्रतीक चिह्न आवंटन, 13 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से सांय पांच बजे तक मतदान व 15 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य किया जायेगा।

उन्होने बताया कि उप निर्वाचन के संबंध मे सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीक आवंटित करने तथा मतगणना एवं परिणाम की घोषणा क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर संबंधित निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन मे की जायेगी।

इसी प्रकार सदस्य जिला पंचायत के पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीक आवंटन की कार्यवाही जिला पंचायत मुख्यालय पर एवं मतगणना संबंधित क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकरी ने जिले में प्रधान ग्राम पंचायत पदों के रिक्त पदों की जानकारी देते हुए बताया कि गैरसैंण ब्लाक के मैखौली ग्राम पंचायत (अन्य पिछडा वर्ग महिला), घाट ब्लाक के कांडई ग्राम पंचायत (अनारक्षित), देवाल ब्लाक के धारकोट लगा सूया(अनुसूचित जाति महिला), व कर्णप्रयाग ब्लाक के देवल ग्राम पंचायत (महिला) के प्रधान पद के लिए उप निर्वाचन होना है। नारायणबगड विकास खंड के जिला पंचायत वार्ड कोठली (अनुसूचित जाति) में रिक्त जिला पंचायत सदस्य का उप निर्वाचन होना है। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के रिक्त 43 वार्ड सदस्यों का उप निर्वाचन होना है।