बेक़ाबू कार चालक ने सड़क पर चलती महिला को टक्कर मार हवा में उड़ाया

0
825

देहरादून: कोतवाली क्षेत्र के खुड़बुड़ा रोड़ में एक बेक़ाबू कार चालक ने सड़क किनारे चलने वाली महिला को जबरदस्त टक्कर मार हवा में उड़ाकर दिल दहला देने का मामला सामने आया हैं। ये सारी घटना कल दोपहर हुई लेकिन सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। लाइव वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि किस तरह सड़क किनारे मोड़ पर तीन लोग जा रहे थे, उनमें से पीछे एक महिला भी अपने घर तरह जा रही थी, तभी तेज़ रफ्तार से बेक़ाबू कार चालक ने महिला को इतनी तेजी से टक्कर मारी की महिला हवा में उड़कर सामने पत्थर की दीवार पर जा टकरा के सड़क पर पटक दी।

उधर इस हादसें में महिला की कुल्हे की हड्डी टूट गई, लेकिन गनीमत ये रहा कि महिला की जान बच गई, गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उनका इलाज चल रहा हैं। हालांकि जिसने भी इस दिल दहला देने वाले हादसे को देखा उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि महिला कैसे बच गई। बीते सोमवार 2 बजे की इस घटना से यह कहावत सच हो गई कि, “मारने वाले से बचाने वाला बड़ा।”