उत्तराखंड मंत्रिमंडल: कुंभ, गोपन ​सहित पांच प्रस्तावों पर निर्णय

0
365
तीरथ सिंह रावत
तीरथ सरकार की दूसरी मंत्रीपरिषद की बैठक में पांच महत्पूवर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया जिसमें महाकुंभ में शिथिलता, गोपन विभाग का नाम बदलने और फोर्टिस हॉस्पिटल का कार्यकाल का विस्तार सहित अन्य रहा।
गुरुवार शाम राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल) में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक की समाप्ति पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट की ब्रीफिंग की। उन्होंने बताया कि मंत्रीमंडल में कुल 05 प्रस्ताव लाए गए। इन सभी प्रस्तावों ​पर निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार में कुंभ दिव्या भव्य हो। इसको लेकर मेला अधिकारी के प्रस्ताव पर नए प्रस्तावित क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास,सड़क बिजली पानी स्ट्रीट लाइट शौचालय आदि के लिए अधिप्राप्ति नियमावली के प्रावधानों में समय अभाव एवं कार्यों की तत्कालीन को देखते हुए शिथिलता प्रदान की गई है। गोपन विभाग का नाम बदलकर मंत्रिपरिषद किया गया है। फोर्टिस हॉस्पिटल बढ़ाया गया कार्यकाल, कैबिनेट ने एक साल के लिए विस्तार किया गया है।
कुंभ मेला 2021 के अंतर्गत नगर निगम हरिद्वार की पोस्ट अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना हेतु पूर्व में स्वीकृत 3664.60 लाख के कार्यों की रीपैकेजिंग करते हुए 05 पैकेट बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। मैन पावर के टेंडर में 249.76 लाख के अधिक लागत का अनुमोदन प्रदान किया गया है। वहीं कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने का विचार कैबिनेट के सामने लाया गया। कैबिनेट ने एक करोड़ रूपये इसके लिए टोकन मनी के लिए मंजूर किया है।
मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज कॉलेज की सैद्धान्तिक स्वीकृति पर मुख्यंत्री और मंत्रीमंडल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प़ौड़ी के निवासियों के लिए ऐतिहासिक निर्णय है।