कुंजापुरी पर्यटन मेले में सांस्कृतिक संध्या में झूम के नाचे कैबिनेट मंत्री

0
849
फोटोः कृष्णा रावत

कुंजापुरी पर्यटन समिति, ऋषिकेश के द्वारा आयोजित होने वाला कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले कि शुरुवात हो चुकी है, नौ दिनों तक चलने वाले इस मेले की ख़ास बात ये है कि इसमें कलाकार उत्तराखंड सहित देश के कोने कोने से आकर अपनी कला की प्रस्तुति देते है।

नवरात्रों की शुरुवात के साथ ही कुंजापुरी मेले पर भी शबाब चढ़ने लगा है पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड के मशहूर गायक शबाब साबरी की प्रस्तुति पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी अपने आप पर काबू नही रख सके और उनके धुन पर नाचने लगे। मंत्री जी को नाचता देख उनके छेत्र की स्थानीय जनता में भी जोश आ गया और वो भी मंत्री जी के साथ ठुमके लगाने लगे।

वहीं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है की नवरात्री पर्व का हमारे लिए काफी बड़ा महत्व है इसे बुराई पर मानवता की जीत मन जाता है, वहीँ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले के बारे में मंत्री जी ने बताया की इस मेले के माध्यम से नरेंदर नगर छेत्र के तमाम विकास की घोस्नाएं होती हैं।