उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री घरेलू एकांतवास में गए

0
931
FILE

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंंह रावत समेत 29 मई की कैबिनेट बैठक में शामिल होने वाले सभी मंत्री घरेलू एकांतवास (क्वारंटाइन) में चले गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि 29 मई को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में उपस्थित रहे सभी मंत्री और अधिकारी भी एकांतवास में जा रहे हैं। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में नहीं पहुंचने वाले दो मंत्री एकांतवास में नहीं जा रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके बेटे-बहुओं और स्टॉफ के 17 लोगों का कल कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया था। उसके बाद कल शाम को सतपाल महाराज और बेटे-बहुओं को एम्स (ऋषिकेश) में भर्ती कराया गया। महाराज की पत्नी एवं पूर्व मंत्री अमृता रावत का कोरोना टेस्ट भी शनिवार को पॉजिटिव आया था, जिसके बाद रविवार को 11 बजे उन्हें एम्स (ऋषिकेश) में पहले ही भर्ती कराया गया था। इस तरह अब उनके परिवार के लोग एम्स में भर्ती हैं।

– कोरोना पॉजिटिव मिले सतपाल महाराज के साथ कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे मंत्री

– 29 मई को हुई कैबिनेट बैठक में नहीं पहुंचने वाले दो मंत्री नहीं रहेंगे एकांतवास में

उधर, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने आज यहां अपने घर से जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सभी मंत्री फिलहाल गृह एकांतवास में हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की जो भी गाइडलाइन आएगी, हम उसके अनुसार आगे की कार्यवाही अमल में लाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक प्रशासन से उन्हें इस बारे में कोई किसी तरह का दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जब हम सार्वजनिक जीवन में काम कर रहे होते हैं तो कई बार शासकीय और सार्वजनिक कार्यों में जाना पड़ता है। कई बार कई स्थानों पर जाना आवश्यक हो जाता है लेकिन इस तरह की परिस्थितियां पैदा होने पर हम अपने दायित्वों का बखूबी निर्वाह भी करते हैं। इसकी मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि सतपाल महाराज को जैसे ही पता चला, उन्होंने अपना और अपने लोगों का टेस्ट करवाया और तुरंत हम लोगों को जानकारी दी। बाद में खुद पहल करके अस्पताल में भर्ती हुए, इसलिए हम लोग अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार के गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन कर रहे हैं।

कौशिक ने कहा कि अब अनलॉक के दौरान राज्य में कब और क्या खुलना है, इसके लिए भारत सरकार अलग-अलग चरणों में गाइडलाइन जारी करेगी। जिन मामलों में राज्य सरकार पर छोड़ा गया है, उस पर राज्य सरकार जरूर निर्णय करेगी। दूसरे राज्यों से हमारे राज्य में आने वाले लोगों के बारे में अगर सरकार राज्यों पर छोड़ रही है तो हम निश्चित रूप से इस पर 8 जून के बाद विचार करेंगे। इस तरह के जो भी मामले हैं, उन सब पर राज्य सरकार विचार करेगी। उन्होंने बताया कि कल जब यह पता चला कि सतपाल महाराज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है तो उसके बाद मुख्यमंत्री और हम लोगों ने खुद को गृह एकांतवास में रखने का निर्णय किया। इसके बाद तय किया गया कि जो भी स्वास्थ्य विभाग और उत्तराखंड शासन की गाइडलाइन होगी, उसके हिसाब से हम लोग काम करेंगे। फिलहाल हम लोगों ने अपने को गृह एकांतवास किया हुआ है लेकिन जो भी शासन का निर्णय आएगा, उस गाइडलाइन का हम लोग पालन करेंगे। आज वर्तमान हालात में जो परिस्थितियां बनी हैं, उसमें जरूरी है कि शारीरिक दूरी और मास्क आदि का उपयोग करें। इसके साथ ही भारत सरकार की गाइड लाइन का भी पूरी तरह से अनुपालन करें।

गौरतलब है कि बीती देर रात भारत सरकार की निर्धारित गाइडलाइन की जानकारी देते हुए सचिव (स्वास्थ्य) अमित नेगी ने बताया था कि संक्रमित व्यक्ति की कान्टेक्ट ट्रेसिंग के संबंध मे प्रावधान है कि अधिक रिस्क वाले कान्टेक्ट की दशा में 14 दिन के लिए गृह एकांतवास किया जाएगा और आईसीएमआर के प्रोटोकोल के अनुसार टेस्ट कराया जाएगा। कम रिस्क वाले कान्टेक्ट अपना कार्य पहले की तरह कर सकते हैं। 14 दिनों तक उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जाएगी। चूंकि कैबिनेट बैठक में मंत्रीगण व अधिकारी भारत सरकार के दिशा-निर्देशो के अनुसार सतपाल महाराज के क्लोज कान्टेक्ट में न होने के कारण कम रिस्क वाले कान्टेक्ट के अंतर्गत आते हैं। वे अपना कार्य सामान्य रूप से कर सकते हैं और उन्हें एकांतवास किए जाने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि सतपाल महाराज ने 23 मई को संस्कृति विभाग के कलाकारों और 26 मई को पर्यटन विकास परिषद  की भी मीटिंग की थी और अमृता रावत अपने बेटे सुयश के साथ 15 मई को चौबट्टाखाल (पौड़ी) में राशन वितरण आदि कार्यक्रमों में शामिल हुई थीं लेकिन इस मामले में अभी तक शासन ने चुप्पी साध रखी है।

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड में कोरोना ने आम के साथ साथ खास को भी अपनी चपेट में ले लिया है। वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी, परिवार और स्टाफ के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब राज्य की पूरी कैबिनेट होम क्वारंटाइन में भेज दी गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री समेत पूरी मंत्री मंडल की कोरोना जांच भी की जायेगी। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने दी है।

गौरतलब है कि, 29 मई को सतपाल महाराज कैबिनेट की मीटिंग में शामिल हुए थे। इस मीटिंग में सीएम रावत सहित दूसरे मंत्री और अधिकारी भी शामिल हुए थे। ऐसे में मीटिंग में शामिल सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित दूसरे मंत्रियों को भी क्वारंटाइन किया गया है। हांलाकि महाराज पॉजिटिव पाए जाने से पहले कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे।

29 मई को हुई कैबिनेट बैठक में शामिल मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों, अधिकारियों और स्टाफ की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। इसके साथ ही इसके साथ ही सचिवालय के चौथी मंजिल पर हुई मीटिंग के दौरान सभी मंत्रियों, अधिकारियों के गनर और ड्राइवर के भी सैंपल लिए जाएंगे।