स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी के लिए कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव: खेल मंत्री

0
630

रूद्रपुर,  सोमवार को राज्य स्तरीय हैंडबाल, बालक/बालिका प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रदेश के खेल मंत्री अरविन्द पांडेय ने स्पोर्टस स्टेडियम रुद्रपुर में किया। पांडेय ने देहरादून, हरिद्वार, अल्मोडा, नैनीताल, चम्पावत, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व उधमसिंह नगर के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्हे शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा पढोगे लिखोगे बनोगे जनाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे लाजवाब। उन्होंने कहा खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है।

उन्होने कहा, “प्रदेश सरकार द्वारा खेल महाकुम्भ कराया गया जिसमें 4 लाख 18 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया,  खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी दिलाने के लिए कैबिनेट मे प्रस्ताव लाया जाएगा। सभी खिलाडी दृढ इच्छा शक्ति से खेले, जो खिलाडी पराजित होता है वह मन से पराजित न हो और कडी मेहनत करे,  यहां जो भी खिलाडी आये है वह कुछ न कुछ जरूर सीख कर जाएं, विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबे लागू की गई है।” 

महापौर नगर निगम रुद्रपुर रामपाल सिंह ने सभी खिलाडियो को शुभकामनाएं देते हुए कहा बच्चों के जीवन मे खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। खेलों से शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा जो खिलाडी मेहनत करते हैं, कामयाबी सदैव उनके कदम चूमती है। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा खेल जगत के लिए उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे है। उन्होने खिलाडियो के उज्जवल भविष्य की कामनां करते हुए कहा वे हमेशा खेल भावना को ध्यान मे रखकर खेल खेले।

राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता तीन दिसम्बर से पांच तक आयोजित की जायेगी। उत्तराखण्ड ओलम्पिक एशोसियेसन के महासचिव डीके द्वारा खेल मंत्री को बैच लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरुनानक बालिका इंटर कालेज व सनातन धर्म इंटर कालेज की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत व देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति की गई।