सैलून की आड़ में होती थी कॉल गर्ल सप्लाई

0
976

हरिद्वार। जिस्मफरोशी के धंधे का संचालन रानीपुर मोड़ स्थित एक हेयर कटिंग सैलून से किया जा रहा था। सैलून संचालक काल गर्ल को बुकिंग पर भेजता था। बीती रात्रि भी एक पार्टी के आयोजन के लिए शराब, शबाब और कबाब की व्यवस्था की गई थी। लेकिन इसकी जानकारी लीक हो गई। पुलिस ने दबिश दी और मौके से दो कॉल गर्ल समेत सात व्यक्तियों को रंगेहाथों दबोच लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस को आपत्तिजनक बस्तुएं बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक बसपा नेता का भाई भी शामिल है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी को क्षेत्र के एक घर में जिस्मफरोशी का धंधा संचालित होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने घर से दो कॉल गर्ल और सात व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कमरे की तलाशी ली गई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मूल रूप से मंगलौर का रहने वाला मौहम्मद शैफी पुत्र कुबाब आयु 30 साल कॉल गर्ल लेकर आया था। शैफी सैलून संचालक है। वहां पर उसकी पहचान एक युवती से हुई। उक्त युवती के साथ मिलकर ही मौहम्मद शैफी जिस्मफरोशी के धंधे को अंजाम दे रहा है। उक्त युवती ने ही दूसरी युवती को इस पार्टी के आयोजन में बुलाया था। जबकि गिरफ्तार अन्य सभी छह लोग ग्राहक हैं।