भारत आएंगे कनाडा के पीएम, मोदी ने किया था आमंत्रित

0
1325

नई दिल्ली, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूदेउ सात दिनों की आधिकारिक भारत यात्रा पर फरवरी माह में आएंगे। कनाडा के पीएम की यात्रा 17 फरवरी से शुरू होगी और वे 23 फरवरी तक भारत में रहेंगे। पीएम जस्टिन की ये यात्रा भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है।

नई दिल्ली स्थित कनाडा उच्चायोग ने बताया कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन अपनी इस सात दिवसीय भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली, आगरा, अमृतसर, अहमदाबाद, मुंबई जाएंगे। साथ ही वे ताजमहल, स्वर्ण मंदिर, जामा मस्जिद और अक्षरधाम मंदिर भी जाएंगे। इस दौरान वे भारतीय नेताओं, कारोबारी जगत की हस्तियों, महिला-बालिका सशक्तिकरण में लगे कार्यकर्ताओं, युवाओं सहित अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहे लोगों से मिलेंगे। पीएम जस्टिन की इस यात्रा का उद्देश्य भारत-कनाडा संबंधों को एक नई ऊंचाई देना है। इस दौरान वे भारत में कारोबारी जगत के साथ कई गोलमेज बैठकों में हिस्सा लेंगे। जिसका उद्देश्य भारत-कनाडा के बीच व्यापारिक संबंधों को बेहतर करना और दोनों देशों के बीच व्यापार के नए रास्ते खोलना है।

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने कहा कि कनाडा के लिए भारत हमेशा से एक सशक्त दोस्त रहा है। हम भारत-कनाडा संबंधों को बहुत महत्व देते हैं। कनाडियन पीएम की इस भारत यात्रा के पहले कनाडा की सरकार के 11 कैबिनेट स्तर के मंत्री पिछले डेढ़ साल में भारत यात्रा पर आ चुके हैं।