उपचुनाव में सोशल मीडिया सहित अन्य तकनी​कों का प्रत्याशी ले रहे सहारा

0
616

गोपेश्वर। प्रतिष्ठा का सवाल बने थराली विधान सभा उप चुनाव हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। हालांकि यह विधान सभा क्षेत्र ग्रामीण बाहुल्य वाला हो मगर नयी तकनीकी की भी नजर से यह चुनाव बच नहीं पा रहा है। मोबाइल फोन से बने वीडियो और फोटो के जरिए समर्थक अपने उम्मीदवारों का प्रचार कर रहे हैं। प्रतिपक्ष पर प्रहार करने अथवा तंज मारने वाली फोटो, वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। समर्थक इस चुनाव के बहाने एक दूसरे दल व प्रत्याशी के अतीत और वर्तमान को खंगालते हुए दिलचस्प टिप्पणी भी कर रहे तो तंज भी मार रहे हैं।

प्रचार की परंपरागत शैली भी तो नई शैली भी
इस चुनाव में दल और समर्थक प्रचार की परंपरागत शैली अर्थात गांव-गांव, चौपाल-चौपाल जाकर मतदाताओं के बीच अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए भी जा रहे तो रैलियों का भी सहारा पर गांवों तक सड़क और अन्य सुविधा हो न हो। मगर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार की नई शैली भी अपनायी जा रही है। युवा वर्ग इसमें खासी दिलचस्पी ले रहा है। शराब कहीं चुनाव को प्रभावित न कर दे और पैसा की लेनदेन न हो इस पर भले ही निवार्चन आयोग की टीमे काम कर रही हो। मगर एक दूसरे की कमी उजागर करने के लिए समर्थक भी नजर रखे हुए हैं।