लेखपाल, पटवारी पेपर लीक मामले में अब मुख्य आरोपित का मामा गिरफ्तार

0
488
जेल

पटवारी, लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध दर्ज मुकदमे में एसआईटी के हाथ एक और सफलता लगी। एसआईटी ने अब परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपित के मामा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है। एसआईटी ने अभी तक 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद भी जारी विवेचना में 35 वर्षीय सुरेश उर्फ मनत्तू पुत्र किशना निवासी ग्राम नलहेडा, सहारनपुर उत्तर प्रदेश का नाम भी सामने आया। एसआईटी की टीम ने आरोपित को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।

अपकड़ा गया आरोपित सुरेश इस प्रकरण के मुख्य आरोपित संजीव दुबे का मामा है, जिसने मोटी रकम के लालच में बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 20 हजार रुपये एडवांस लिए थे। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।