देहरादून। सगन्ध पौधा केन्द्र(कैप), उत्तराखण्ड को इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेलवमेंट की ओर से ऑनरेबल मेंशन सम्मान से नवाजा गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कैप को यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी है। उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने भी सगन्ध पौधा केन्द्र(कैप), उत्तराखण्ड को बधाई दी है।
निदेशक, सगन्ध पौधा केन्द्र डॉ. नृपेन्द्र चौहान ने बताया कि सगन्ध पौधा केन्द्र (कैप), उत्तराखण्ड को विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2018 के अवसर पर इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेलवमेंट ने अपने मुख्यालय काठमांडू, नेपाल में यह सम्मान दिया। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेलवमेंट की ओर से दिया जाने वाला प्रथम माउंटेन पुरस्कार हिंदु कुश हिमालय क्षेत्र में किए गए नवाचार के लिए किसी व्यक्ति या संस्था के प्रयासों को मान्यता देता है। इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेलवमेंट एक क्षेत्रीय अन्तर सरकारी शिक्षा और ज्ञान साझा करने वाला केन्द्र है, जो हिन्दु कुश हिमालय के 08 क्षेत्रीय सदस्य देशों में कार्यरत है। जिसमें भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, चीन, म्यामांर, नेपाल और पाकिस्तान शामिल हैं। इसका मुख्यालय काठमांण्डू नेपाल में स्थित है। इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेलवमेंट का लक्ष्य पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तनों को समझना व उन्हें अनुकूलित करने और नए अवसरों को बनाने के लिए वहां के निवासियों को सहयोग करना है।
ऐरोमेटिक क्षेत्र में किसानों और उद्यमियों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना जैसी विभिन्न योजनाओं से जोड़ने, न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य नीतियों में उल्लेखनीय कार्य के लिये सगन्ध पौधा केन्द्र(कैप), उत्तराखण्ड को इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेलवमेंट की ओर से ऑनरेबल मेंशन के रूप में सम्मानित किया गया है। सगन्ध पौधा केन्द्र, उत्तराखण्ड द्वारा मूल्य श्रृंखला दृष्टिकोण के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाता है और कृषकों व उत्पादकों हेतु विभिन्न बाजार विकल्पों का सहयोग दिया जाता है। साथ ही कृषकों व उत्पादकों को क्षमता विकास हेतु सहयोग प्रदान किया जाता है।