चमोली में कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत 1 घायल

0
573
कार
representational image
चमोली जिले के नारायणबगड़ विकास खंड के परखाल-डुंग्री मोटर मार्ग पर रैगांव के पास एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना बुधवार रात्रि की है। एक कार वैगनआर डीएल 2सी एएच 0168 सीरी गांव से रैगांव की ओर जा रही थी। रात करीब 11 बजे कार अनियंत्रित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार सवार चार लोगों में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान धनी लाल (32) पुत्र चन्द्री लाल निवासी धुलेट, भगत लाल (45) पुत्र मटरू लाल निवासी ग्राम सिलकोटी तहसील नारायणबगड़ चमोली और हरि लाल (42) पुत्र स्व. मंगसेरु लाल निवासी ग्राम ताला ग्रामसभा सिलकोटी, ब्लॉक नारायणबगड़ जनपद चमोली के रूप में हुई है।
हादसे में घायल कार चालक व स्वामी देवेंद्र लाल (22) पुत्र दरवानी लाल ग्राम धुलेट ग्रामसभा जुनेर,तहसील नारायणबगड़ चमोली का रहने वाला है। पुलिस ने उसे पीएचसी नारायणबगड़ में पहुंचाया था, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।