नैनीताल में पर्यटकों की कार खाई में गिरी

0
687

दिल्ली से नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों की कार खाई में जा गिरी। हादसे में बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए। कार में चालक सहित कुल दस लोग सवार थे। एक की गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, साइकिल मार्केट, चांदनी चौक, नई दिल्ली के गगन, मीना, जान्हवी व आर्यन,  चंदर नगर दिल्ली के रवि माथुर, उसकी पत्नी शुचि, अभिति रात को इनोवा में सवार होकर नैनिताल आ रहे थे।

हनुमानगढ़ी से आगे नगर से तीन किमी दूर मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। इस पर इनोवा करीब 20 फिट गहरी खाई में जाकर अटक गई। इस दौरान हल्द्वानी से आ रही आशा नामक महिला ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बीडी पांडेय अस्पताल भेजा। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एमएस दुग्ताल ने बताया कि शुचि के सिर में अधिक चोट के कारण हल्द्वानी रेफर किया गया है। रवि, मीना व अभिची को भर्ती किया गया है। शेष अन्य को मामूली उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।