बदरीनाथ हाईवे पर कार दुर्घटना, एक की मौत दो घायल

0
612

गोपेश्वर। सोमवार 26 मार्च 2018 को थाना कर्ण प्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि गोचर कर्णप्रयाग मार्ग जटवापीपल नामक स्थान पर एनएच58 पर एक कार ऑल्टो K10 UK 07AX 1488 दुर्घटनाग्रस्त हो कर लगभग 150 से 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना प्राप्त होने पर एसटीएफ की टीम इंस्पेक्टर विकास पुंडीर के हमराह रेस्क्यू उपकरणों के सहित गोचर से घटनास्थल को रवाना हुई। घटनास्थल पर खाई पर उतरने पर पाया कि ऑल्टो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति मृत एवं एक घायल है। घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित सड़क मार्ग पर पहुंचाया गया।और हॉस्पिटल हेतु रवाना किया , साथ ही शव को सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया ।

दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार से 1 व्यक्ति घायल अवस्था में स्वयं ही सड़क मार्ग पर पहुंच गया था जिससे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना की जानकारी प्राप्त हुई थी परंतु दुर्घटना के कारण मानसिक स्थिति सही न होने से सटीक जानकारी ,घटना का कारण, वाहन की जानकारी एवं मृतक और घायलों की जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही थी। घायलों का विवरण निम्न प्रकार है

  • धीरज थपलियाल सन ऑफ प्रेम थपलियाल उम्र 28 वर्ष निवासी ढाक
  • संजय उनियाल सन ऑफ जगदीश उनियाल उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी जोशी मार्ग
  • अनुज पंत सन ऑफभरत पंत उम्र 28 वर्ष(मृतक) निवासी तपोवन चमोली उत्तराखंड