मसूरी झील के पास खड़ी कार में लगी आग

0
1076

देहरादून। मसूरी थाना क्षेत्र में मसूरी झील के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। हादसा रविवार सुबह छह बजे हुआ।
पुलिस के अनुसार आज सुबह एक कार में आग लगी थी। इस वाहन में उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबम पाया, लेकिन तब तक कार पूर्णत: जल चुकी थी। आसपास के लोगों से कार मालिक के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। नंबर प्लेट के आधार पर वाहन स्वामी के संबंध में पुलिस जानकारी की जुटा रही है।