अनियंत्रित कार खाई में गिरी, एक की मौत

0
646

विकानसगर। विकासनगर हरिपुर-मीनस-त्यूणी मार्ग पर जामुवा खडु के पास अनियंत्रित होकर कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन सवार मोहम्मद नदीम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना सोमवार देर रात की है।

यह हादसा सहारनपुर से नेरूवा-हिमाचल जा रही वैगनआर कार का हुआ। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस चकराता ने घायलों को सीएचसी विकासनगर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल सोनू निवासी बहादराबाद रविपाल निवासी मुजफ्फरनगर को छुट्टी दे दी गई, और नदीम के शव को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर अस्पताल मे रखवा दिया है। तहसीलदार केएस नेगी कहा की यह घटना बेहद दुख पूर्ण है।