खाई में गिरी कार, चालक सहित तीन घायल

0
563

देहरादून। थाना चकराता क्षेत्र के चकराता-विकासनगर सड़क पर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। शनिवार को हुए इस हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गये। सभी कार सवार दिल्ली से चकराता घूमने जा रहे थे। सूचना पर थाना चकराता से पुलिस बल एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा कार में सवार घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों को मामूली चोट आई हैं।
हादसा चकराता-विकासनगर सड़क पर चकराता से लगभग पांच किलोमीटर पहले हुआ।
पुलिस के अनुसार कार ड्राइवर हरिशंकर गुप्ता को नींद आ जाने के कारण (डीएल 1 जेडए 0255) कार सड़क से नीचे गिर गयी। हादसे में कार चालक व उसमें बैठी सवारियां स्वर्णवा बेनर्जी व उनकी पत्नी पारमिता बनर्जी को मामूली चोटे आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।