मसूरी घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत

0
693

देहरादून। दिल्ली से मसूरी घूमने आए पर्यटक की कार गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। उसे दून अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
शनिवार सुबह को सुवाखोली से आगे तंबूधार के पास यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने चार घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को खाई से बाहर निकाला। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। चारों युवक दिल्ली के रहने वाले थे। यहां मसूरी, धनोल्टी आदि स्थानों पर घूमने के लिए आए थे।
मृतकों में सूरज रावत (21) पुत्र मदन सिंह रावत निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली, प्रिंस तनवर (24)पुत्र बिट्टू तनवर निवासी लक्ष्मीनगर दिल्ली व मन्नू पुत्र अज्ञात निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली के रहने वाले थे। राहुल रावत (19) पुत्र राजेंद्र सिंह रावत निवासी लक्ष्मीनगर दिल्ली घायल है, जिसका दून अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।