बिना नम्बर की गाड़ी सड़क पर दिखी तो एआरटीओ और सीओ का रुकेगा वेतन

0
678

ऊधमसिंहनगर, जिले में बड़ते अपराध और लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला अधिकारी नीरज खैरवाल अलग ही अंदाज में नज़र आये। जिला अधिकारी ने जिले के एआरटीओ ओर पुलिस क्षेत्राधिकारियों को यह तक कह दिया अगर “31 जनवरी तक कोई भी वाहन बिना नम्बर का सड़क में चलता हुआ पाया तो परिवहन विभाग और पुलिस क्षेत्राधिकारियों का वेतन रोक दिया जाएगा।

रुद्रपुर कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन आइआरटीई के अधिकारी और जिले के तमाम अधिकारियों के साथ जिले की ट्रैफिक ओर सड़क हादसों में चर्चाएं चल रही थी, इसी बीच बीना नम्बर के वाहन की चर्चा आते ही डीएम डॉ० नीरज खैरवाल ने परिवहन विभाग के एआरटीओ ओर पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर 31 जनवरी तक एक भी वाहन बीना नम्बर का सड़क में चलता हुआ दिखाई देगा तो दोनों विभागों के सम्बंधित अधिकारियों का वेतन रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, “इस बात को ध्यान में रखते हुए एआरटीओ ओर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्लानिग कर ले, उक्त वाहन कोई क्राइम में इन्वाल्व हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए सम्बंधित अधिकारी अपनी रूप रेखा तैयार कर ले।”