ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची वोज़्निएकी

0
763

मेलबर्न, डेनमार्क की केरोलाईन वोज़्निएकी ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं। वोज़्निएकी ने गुरूवार को सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम की इलिस मर्टेंस को मात दी।

दूसरी वरीय वोज़्निएकी ने विश्व के 37वें नंबर की मर्टेंस को 6-3 7-6 (7-2) से मात दी। खिताबी मुकाबले में अभ उनका सामना शीर्ष वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप और जर्मनी की एंजेलिक केर्बर के बीच होने वाले मुकाबले की मैच की विजेता से होगा।