देहरादून में पकड़ा गया कारतूसों का ज़ख़ीरा, पुलिस महकमें में हलचल

0
773

देहरादून। बीती रात्री में थाना कैंट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कैंब्रियन हॉल स्कूल पुलिया के पास से अभियुक्त

  • मुस्तकीम निवासी कांवली रोड गांधी ग्राम निकट मदीना मस्जिद थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून के पास 119 जिंदा कारतूस 7.62 mm के व 1600 खोका कारतूस 5.56mm, 2-
  • सीमा पत्नी रंजीत साहनी निवासी कांवली रोड लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी के पास कोतवाली नगर देहरादून को 2300 खोका कारतूस 5.56mm व
  • 3- शिव कुमारी उर्फ गोरे वाली पत्नी रामलखन साहनी नि0 निकट लक्ष्मण चौक चौकी के पास कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून को 2300 खोका कारतूस 5.56 mm, तथा
  • 4- पिंकी पत्नी विजय साहनी निवासी लक्ष्मण चौक कावली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून को 1970 खोका कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त बरामदा एमुनेशन के सम्बंध में थाना कैन्ट पर मु0अ0स0 6/17 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग में मुकदमा दर्ज कर –विवेचना की जा रही है। एमुनेशन (असला) बरामदगी के सम्बंध में आर्मी इंटेलीजेंस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। विवेचना प्रचलित है। अभियुक्तगण को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार लोगों के नाम और पता।

  • मुस्तकीम पुत्र तासीम निवासी कांवली रोड गांधी ग्राम निकट मदीना मस्जिद थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष।
  • सीमा पत्नी रंजीत साहनी निवासी कांवली रोड लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी के पास कोतवाली नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष।
  • शिव कुमारी उर्फ गोरे वाली पत्नी रामलखन साहनी नि0 निकट लक्ष्मण चौक चौकी के पास कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 38 वर्ष ।
  • पिंकी पत्नी विजय साहनी निवासी लक्ष्मण चौक कावली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष ।
    बरामद माल का विवरण
  • 119 जिंदा कारतूस 7.62 mm
  • 8170 खोका कारतूस 5.56mm.