नशा मुक्ति केंद्र के संचालक के विरुद्ध मुकदमा, वार्डन गिरफ्तार

0
536
रेप
FILE

देहरादून के कुछ नशा मुक्ति केंद्र कई बार चर्चा में रहे हैं। ऐसे ही एक नशा मुक्त केंद्र में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। महिलाओं के बयान के आधार पर नशा मुक्ति केंद्र संचालक विद्या दत्त रतूड़ी और वार्डन विभा सिंह के विरुद्ध धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर वार्डन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित नशा मुक्ति केंद्र संचालक फरार है। उसकी पुलिस तलाश कर रही है।

विगत 5 अगस्त की शाम क्लेमेंनटाउन क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से चार लड़कियां फरार हो गईं। क्लेमेंनटाउन थाना पुलिस की टीम ने चारों युवतियों को शुक्रवार रात त्यागी रोड के होटल से पकड़ा। उनके परिवार के सदस्यों को बुलाया गया। लड़कियों ने कहा है कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक उनके साथ जबरदस्ती करता था।

सीओ सदर अनुज कुमार के अनुसार पीड़ित युवतियों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वार्डन विभा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। संचालक विद्या दत्त रतूड़ी फरार है, जिसकी खोज की जा रही है। देहरादून के कई नशा मुक्ति केन्द्रों के विरूद्ध इस आशय की शिकायतें मिली हैं। सीओ अनुज कुमार के अनुसार इन शिकायतों का सत्यापन किया जा रहा है। गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।