सांप के काटने से बच्ची की मौत, दो अधिकारियों सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
594
बच्ची
नैनीताल,  जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ली सेठी के एकांतवास केंद्र में एक बच्ची की सांप के काटने से मौत होने के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बच्ची के चाचा और दो अधिकारियों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एकांतवास केंद्र में सोमवार की  सुबह पांच बजे छह वर्षीय एक बच्ची को सांप ने काट लिया था।बच्ची को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से अपराह्न एक बजकर 10 मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा सका, जहां पहुंचने तक उसकी हालत नाजुक हो गयी थी। उसे सर्पदंश के इलाज में दिये जाने वाले इंजेक्शन सहित अन्य दवाइयां दी गईं, किंतु 15 मिनट के भीतर ही एक बजकर 25 मिनट पर उसने दम तोड़ दिया।
-देर से सूचना देने एवं अन्य अव्यवस्थाओं का है आरोप, 
-एसडीएम ने की राजस्व उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति
इस घटना में बेतालघाट पुलिस ने बेतालघाट के नायब तहसीलदार की तहरीर पर बच्ची के चाचा खीम सिंह पुत्र थान सिंह निवासी ग्राम तल्ली सेठी, क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक-पटवारी मल्ली सेठी राजपाल सिंह, बेतालघाट के खंड शिक्षा अधिकारी वीएस निषाद, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उमेश जोशी एवं राइका तल्ली सेठी के सहायक अध्यापक करन सिंह के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 304ए एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 56 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। साथ ही एसडीएम कोश्यां कुटौली ऋचा सिंह ने डीएम से राजस्व उपनिरीक्षक राजपाल सिंह के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की संस्तुति भी की है।
अपनी रिपोर्ट में एसडीएम सिंह ने कहा है कि राजस्व उपनिरीक्षक इतनी बड़ी घटना के बावजूद पूरे दिन क्षेत्र में नहीं थे। उन्होंने सुबह की घटना की सूचना एसडीएम को शाम साढ़े चार बजे आधी-अधूरी दी। बच्ची के चाचा खीम सिंह ने भी अपनी तहरीर में राजस्व उपनिरीक्षक को एकांतवास केंद्र के बाहर झाड़ियां उगने व खतरे की जानकारी दी थी। इधर बताया जा रहा है कि पूरे दिन बच्ची के परिजन बच्ची को अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूक करवा रहे थे।