आईआईटी रुड़की: प्रोफेसरों पर शोध छात्रा से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

0
663
आईआईटी

आईआईटी रुड़की में शोधार्थी छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में दो प्रोफेसरों के खिलाफ छेड़छाड़, एससी-एसटी ऐक्ट, जानलेवा हमले और जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की लिप्तता सामने आने पर उनके नाम भी मुकदमे में दर्ज किए जाएंगे। आईआईटी रुड़की में शोध कर रही एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते हुए चौदह दिसंबर को सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर दी थी। छात्रा का आरोप था कि संस्थान में उसके खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई की गई। छात्रा का कहना था कि दो साल पहले से संस्थान में उसके खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई शुरू हुई थी। उसके सुपर वाइजिंग अथॉरिटी ने उसकी वीडियो बनाई और उसका उत्पीड़न किया। उसे जातिगत आधार पर प्रताड़ित किया गया।  मामले की जांच के लिए एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया। मामले में एसआईटी की ओर से एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है। इसके बाद  सिविल लाइंस कोतवाली में आईआईटी के दो प्रोफेसरों पी.गोपीनाथ, प्रो. विकास पुर्थी और अन्य के खिलाफ छेड़छाड़, जातिसूचक शब्द कहने, जान से मारने की धमकी, जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।  एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एसआईटी ने मामले की जांच की थी। शुरुआती जांच के आधार के बाद दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले को लेकर अभी जांच जारी है। अगर किसी और का नाम भी जांच में सामने आता है तो उसे भी मुकदमे में शामिल किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि मामले को लेकर अगर कोई माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।