फरार कोरोना मरीजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
435
उत्तराखंड
FILE
नरेंद्रनगर डीसीएचसी कोविड केयर सेंटर से 20 कोरोना मरीजों के फरार होने के मामले में सीएमएस डा नीरज राय की तहरीर पर थाना नरेंद्रनगर में आईपीसी की धारा 188, 51 (ख)आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व 2/3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मीडिया सेल ने यह जानकारी दी।
पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक विवेचना एसआई जय प्रकाश कोहली को सौंपी गई है। फरार होने वालों में उत्तराखंड के लक्ष्मण सिंह व आसित करमाकर,  हरियाणा के अंकित मौर्या, दीपक मौर्या , दीपक,  यूपी के अमरावती, इंद्र , मेला देवी,  जुगनु,  राजस्थान के विजय वर्मा, भेरा राम, प्रेमदास, ओम प्रकाश, ओडिशा के कनथ्या लाल, जादूमनी, सत्यव्रत, कुशतन चंद्रसाई  और राजस्थान के कमलेश, राजाराम व पोहाराम शामिल हैं।
गौरतलब है कि जनपद के नरेंद्रनगर के राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय (डीसीएचसी) के कोविड केयर सेंटर से शनिवार दोपहर 20 कारोना पॉजिटिव व्यक्ति फरार हो गए।  इसका खुलासा रात को गिनती के दौरान हुआ। इसकी सूचना पाकर सीएमओ डा. सुमन आर्य व एसडीएम युक्ता मिश्र पहुंचे। फरार कोरोना मरीजों के खिलाफ नरेंद्रनगर अस्पताल के सीएमएस ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
नरेंद्र नगर के डीसीएचसी में 38 कारोना मरीज भर्ती थे।  20 मरीज दोहपर में भाग निकले परजिला अस्पताल प्रबंधन को पत नहीं चला पाया। भागने वाले मरीजों में उत्तराखंड के दो, राजस्थान के सात, उत्तर प्रदेश के चार, हरियाणा के तीन और ओडिशा के चार हैं। रात को जब अस्पताल कर्मी खाना देने कोविड सेंटर में गए तो  वहां 20 मरीज कम निकले। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। रात को  एसडीएम व सीएमओ पहुंचे। वाहनों को इधर-उधर दौड़ाकर इन्हें खोजने का हरिद्वार तक प्रयास किया गया। मोबाइल नंबर भी ट्रेस करने का प्रयास किया, लेकिन किसी का कुछ भी पता नहीं चला।
सीएमओ डा. सुमन आर्य ने बताया फरार मरीजों की प्राथमिकी के लिए तहरीर नरेंद्रनगर थाने का दी गई है।