सलमान खान की कंपनी के अधिकारी पर एक्ट्रेस से मारपीट का मामला दर्ज

0
556

मुंबई, सलमान खान द्वारा शुरु किए गए बिंग ह्यूमन संगठन को अब एक कंपनी का रुप दिया जा चुका है और इस कंपनी में सीईओ के तौर पर काम करने वाले मनीष मंधाना पर एक एक्ट्रेस के साथ मारपीट का आरोप लगा है। ये आरोप लगाने वाली एंड्रिया डिसूजा पेशे से एक्ट्रेस और माडल हैं। उनकी ओर से मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मनीष उनके साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं। पुलिस ने धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया है। थाने के इंचार्ज राकेश जाधव ने बताया है कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, एंड्रिया डिसूजा दुबई की रहने वाली हैं और 2013 में वे बालीवुड में हीरोइन बनने की हसरत लेकर मुंबई आई थीं। कहा जाता है कि मनीष के साथ एंड्रिया की दोस्ती 2015 में हुई थी, जब सलमान खान ने दुबई में बिंग ह्यूमन के स्टोर की शुरुआत की थी। एंड्रिया का आरोप है कि मनीष ने शादीशुदा होने के बाद भी उनके साथ संबंध स्थापित किए। एंड्रिया के मुताबिक, मनीष ने लगातार अपनी पत्नी से तलाक लेने की बात की और उनके साथ शादी के वादे किए। एंड्रिया का आरोप है कि मनीष के कई और लड़कियों के साथ गैरकानूनी संबंध रहे हैं और इसकी पोल खुलने के बाद मनीष ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। एंड्रिया का कहना है कि 2017 से मनीष लगातार उनके साथ करता आ रहा है। अब तक खामोश रहने को लेकर उनका कहना था कि वे अपने दोस्तों के कहने पर चुप रह जाती थीं, लेकिन अब उनको लगा कि ये बात सबको पता चलनी चाहिए। मनीष मंधाना और सलमान खान की मीडिया टीम की ओर से इस मामले को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।