ससुर के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा

0
640
भाजपा

कोतवाली पुलिस ने ढकरानी क्षेत्र के जसवंतनगर में एक व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले में आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में ससुर पर अपने दामाद को गोली मारकर घायल करने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार देर शाम ढकरानी क्षेत्र के जसवंत नगर में किसी काम से गए इकराम पुत्र नानू हसन निवासी ढकरानी पर किसी ने जान से मारने की नीयत से गोली चला दी थी। जिससे गोली हाथ पर लगने से घायल इकराम को उपचार के लिए लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना मिलने पर घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे कोतवाल एसएस नेगी, एसएसआइ बलदेव कंडियाल, हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज रामनरेश शर्मा को पीडि़त इकराम ने बताया कि जान से मारने की नीयत से उसके ससुर मासूम निवासी ढकरानी ने गोली चलायी है। गोली हाथ में लगी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को तलाश किया, जो मौके से फरार मिला। इस मामले में इमरान पुत्र नानूहसन निवासी ढकरानी ने तहरीर देकर कहा कि ससुर मासूम निवासी ढकरानी ने उसके भाई इकराम को गोली मारकर घायल कर दिया है। जिस पर पुलिस ने जानलेवा हमले के प्रयास का मामला दर्ज किया है।