उत्तरकाशी। गंगोत्री राजमार्ग पर खटूखाल के पास उत्तरकाशी नगर का कूड़ा भागीरथी में फेंकना नगरपालिका को महंगा पडा। बीते दिन नगरपालिका बाड़ाहाट के कर्मचारियों ने रामलीला मैदान में पड़े कूड़े को उठाकर देविधार से आगे खटूखाल के पास गंगोत्री राजमार्ग से सीधे रिजर्व फॉरेस्ट में डाल दिया था, जो कि सीधा गंगा नदी में भी जा रहा था। वही बाकी बचा हुआ कूड़ा जंगल और गंगोत्री हाइवे पर भी पसरा हुआ है।
गंगोत्री राजमार्ग पर पड़े कूड़े के कारण नालूपानी सहित आसपास के ग्रामीणों ने विरोध कर कहा कि अगर कूड़ा नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस पर वन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका ईओ के खिलाफ मंगलवार को 26 वन अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इस माले मैं वन महकमा जांच में जुट गया है।
प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी संदीप कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी। कहा कि नगरपालिका के साथ कम्पाउंडिंग की किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जाएगी।