डांस डायरेक्टर सलमान युसुफ खान के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज

0
803

मुंबई। टेलीविजन के डांसिंग शो डांस इंडिया डांस को लेकर चर्चित रहे बालीवुड के डांस डायरेक्टर सलमान युसुफ खान के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है। मुंबई के अंधेरी के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में सलमान युसुफ खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें एक महिला की ओर से उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायत करने वाली महिला भी डांसर है और पिछले तकरीबन एक साल पहले सलमान युसुफ खान से लंदन में मिली थी और तब से ही दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे। बताया जाता है कि दुबई के बालीवुड पार्क में होने वाले एक शो को लेकर सलमान युसुफ खान की ओर से उस महिला को शो में डांस करने की पेशकश की गई। महिला का आरोप है कि जिस दिन सलमान ने उनको इस शो में हिस्सा लेने की पेशकश की गई, उसी दिन उनको गलत तरीके से छूने की कोशिश की गई और विरोध करने पर कहा गया कि बालीवुड में ये सब सामान्य है। महिला का आरोप है कि दुबई में शोज के दौरान सलमान और उनके भाई ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया और विरोध करने पर बुरे नतीजे भुगतने की धमकी भी दी गई। महिला की ओर से सलमान और उनके भाई दोनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है और जांच के बाद ही इस बारे में उचित कार्रवाई की जाएगी।