श्रद्धा कपूर और हसीना के निर्माताओं पर केस दर्ज

0
817

इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म हसीना के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। ये मामला फिल्म में हसीना का रोल कर रही श्रद्धा कपूर और फिल्म के निर्माताओं पर किया गया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, फैशन कंपनी स्विस इंटरनेशनल ने ये केस दर्ज कराया है, जिसमें हसीना के निर्माताओं पर उनके साथ हुए करार के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस कंपनी ने श्रद्धा कपूर को इस फिल्म के लिए ड्रेसेज दी थीं, जिनके बदले में तय हुआ था कि श्रद्धा उनके ब्रैंड को प्रमोट करेंगी। कंपनी का आरोप है कि उनके ब्रैंड को प्रमोट नहीं किया गया, जो सीधे तौर पर दोनों के बीच हुए काट्रेक्ट का उल्लंघन है।

कंपनी का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 300 ड्रेसेज की सप्लाई की। कंपनी के वकील रिजवान सिद्दीकी का कहना है कि ये गंभीर मामला है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। खबरों के मुताबिक, इस केस की सुनवाई 26 अक्तूबर को होगी।