दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

0
740

ऋषिकेश, में एक विवाहिता ने अपने पति सहित पांच ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है।श्यामपुर भल्ला फॉर्म की मीनाक्षी जुगराण द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गयी रिपोर्ट मे कहा गया है कि उसका विवाह वर्ष 2013 में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ श्यामपुर भल्ला फॉर्म निवासी संजय जुगराण के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ था।जिसमें उसके परिजनों ने दहेज में अपनी समर्थ अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद उसका पति उस पर 15 लाख रुपये लाने के लिए दबाव बनाने लगा। जिसकी सहमति पर उसकी सास सुशीला देवी, ससुर आनंदी प्रसाद, देवर विपिन जुगराण, जेठ मनोज कुमार ने उनका मानसिक उत्पीड़न ही नहीं किया बल्कि उसके साथ मारपीट कर उसे घर से भी बाहर निकाल दिया।

इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद वह अपने मायके आ गई लेकिन उसके बावजूद भी उसके ससुरालवालों ने उसका मानसिक रूप से उत्पीड़न किया और दहेज मे 15 लाख रुपये लाने के लिए दबाव बना कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दहेज उत्पीड़न की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।