अवैध रुप से पेड़ काटने वाले पर मुकदमा दर्ज

0
638
भाजपा

वंदना शर्मा वन बीट अधिकारी मालसी बीट वन विभाग ने थाना राजपुर पर सूचना दी की कि आज मैं अपने बीट क्षेत्र मालसी क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो गोली रेस्टोरेंट पूर्वपुल रोड राजपुर के पास एक प्लॉट के बाहर सरकारी वृक्षों का पतन किया जा रहा था। काटने वालों सें  वृक्षों के काटने की अनुमति मांगी गई तो नहीं दिखाई। तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति जिसका नाम चेतन तोमर द्वारा वन बीट अधिकारी वादिनी का हाथ पकड़कर गाली गलौज व मारपीट हाथापाई करने लगा। बन बीट अधिकारी द्वारा अपना परिचय भी दिया गया लेकिन वह गाली गलौज व मारपीट करने करता रहा। मौके से अभियुक्त फरार हो गया। जिसके विरुद्ध थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 101 /2017 धारा 332/353/354/323/ 504/506 IPC में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।