हरिद्वार के फर्जी शिक्षकों पर होगा मुकदमा

0
617

हरिद्वार। एसआइटी ने रिकॉर्ड उपलब्ध न कराने पर हरिद्वार के सात शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे की संस्तुति कर दी है। मामले में एसआइटी ने रिकॉर्ड संभालने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी बराबर का दोषी माना है। शिक्षा महानिदेशक को मुकदमे की संस्तुति भेजी गई है।

फर्जी डिग्री से शिक्षक बनने के मामले में एसआइटी ने दून के बाद हरिद्वार में भी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। एसआइटी की जांच के डर से हरिद्वार के 12 शिक्षक गायब हो गए थे। शिक्षा विभाग ने विज्ञापन प्रकाशित कर ऐसे शिक्षकों को 27 सितंबर को पेश होने तथा दस्तावेज देने को कहा था। मामले में हरिद्वार के शिक्षा विभाग ने पांच शिक्षकों के प्रमाण पत्र एसआइटी को उपलब्ध करा दिए हैं। अब सात शिक्षक ऐसे हैं, जिनके बारे में कोई पता नहीं चला। मामले में शिक्षा विभाग ने भी नोटिस जारी कर सेवा समाप्ति और सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की पेंशन रोकने की कार्रवाई की चेतावनी दी। विभाग की कार्रवाई से पहले एसआइटी ने इन शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा महानिदेशक को मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति भेज दी है। एसआइटी ने अपनी रिपोर्ट में रिकॉर्ड संभालने अथवा देखरेख की जिम्मेदारी रखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की संस्तुति दी है।