ऊधमसिंहनगर, 18 दिसम्बर की रात गदरपुर से लौटने के दौरान भगवानपुर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर दो की मौत के मामले में पुलिस ने चालक की गलती के साथ-साथ गल्फार कंपनी को भी इस हादसे का जिम्मेदार माना है। इसके चलते पुलिस ने गल्फार के कंपनी हेड और जीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
आपको बतादे की सोमवार को काशीपुर रोड पर भगवानपुर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गयी थी। इससे ट्रैक्टर के आगे बैठे छत्रपाल और चन्द्रसेन सड़क पर गिर गए और पहियों की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। बताया गया कि वह सीमेंट से लोडेड ट्रेक्टर ट्राली उतारने गदरपुर गए थे। वापसी में सड़क खबर होने के चटले चालक ने अचानक ब्रेक लगाने से दुर्घटना हो गयी। पुलिस ने मामले में चालक के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया था, साथ ही ट्रेक्टर ओर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया था। इसके बाद पुलिस की जांच में चालक द्वारा तेज गति से ट्रैक्टर चलाने की गलती के साथ-साथ गल्फार कंपनी की लापरवाही भी सामने आयी है। पुलिस के मुताबिक सड़क बनाने के दौरान खराब गुणवत्ता वाला सामान लगाया गया है। जिससे सड़क धंस गयी है।
पुलिस ने सड़क हादसे में गल्फार कंपनी को भी जिम्मेदार मानते हुए गल्फर के प्रभारी आरपी सिंह और मेंटेनेंस महाप्रबंधक डीके शर्मा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।