दो उम्मीदवारों का अपहरण पूर्व अध्यक्ष समेत कई पर मुकदमा

0
808
भाजपा

हरिद्वार,  गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित कई छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है। उधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव को ​स्थगित करने का ऐलान कर दिया है।

कनखल थाना प्रभारी ओम कांत भूषण ने बताया कि अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार मनीष कुमार और सचिव पद के उम्मीदवार राहुल कटारिया का मंगलवार रात अपहरण कर लिया गया। उनका अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है।

इस मामले में छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह भुल्लर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष चौहान, चर्चित बालियान सहित कई छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये सभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडे हुए हैं। वहीं, अपहरण के बाद छात्र संघ चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। गुरुकुल कांगडी विवि के जन संपर्क अधिकारी पंकज कौशिक ने बताया कि चुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि गुरुकुल छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी ​परिषद और निर्दलीय प्रत्याशियों में ही मुकाबला होता है।हालांकि विश्व विद्यालय में ए बी वी पी का ही वर्चस्व विगत वर्षों में रहा है। फिर भी यहां ​निर्दलीय प्रत्याशी को एन एस यू आई का समर्थन मिलने से कई बार निर्दलीय उम्मीदवार एबीवीपी पर हावी हो जाते हैं। उधर, मौजूदा छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह भुल्लर ने बताया कि हमनें किसी का अपहरण नहीं किया है।ये सब साजिश के तहत हो रहा है। हम अपने चुनाव की तै​यारी में लगे हैं। इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जानी चाहिए।