आखिरकार चर्चित एनएच 74 चौड़ीकरण में मुआवजा घोटाले की जांच को लेकर स्थिति साफ हो गई। सीबीआई ने इस मामले की जांच करने को स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सीबीआई ने इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी दी है। समझा जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही अब प्रदेश में आकर इस प्रकरण की जांच शुरू कर देगी।
ऊधमसिंह नगर जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 74 चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण के मुआवजा वितरण में भारी घोटाला सामने आया था। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहली ही कैबिनेट बैठक के बाद इस मामले में छह पीसीएस अधिकारियों को निलंबित करने के बाद मामले की सीबीआई जांच की मंजूरी की थी। शुरुआती दौर में सीबीआई ने इस मामले में रुचि नहीं दिखाई। इस कारण शासन ने फिर से सीबीआई को रिमाइंडर भेजा। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश सरकार को चिट्ठी भेजकर इस मामले में एनएचएआई के अधिकारियों को आरोपी बनाने पर चिंता जताई। इतना ही नहीं, उन्होंने इससे प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जरिये बनाई जाने वाले परियोजना पर भी असर पडऩे की बात कही। इस चिट्ठी के चलते मामले ने और तेज़ सियासी आग भड़का दी।
इसके कुछ दिनों बाद केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट में एनएचएआई के अधिकारियों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की याचिका दायर की। विपक्ष कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए सदन के भीतर और बाहर खासा हंगामा किया। बुधवार को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में मामले को सीबीआई द्वारा जांच के लिए स्वीकृति देने की जानकारी देते हुए कहा कि औपचारिक नोटिफिकेशन होते ही सीबीआई जांच शुरू कर देगी। फिलहाल राज्य सरकार की एजेंसियां इस मामले में जांच कर रही हैं और कार्रवाई कर रही हैं।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस आज जिन मुद्दों को लेकर हंगामे का नाटक कर रही है दरअसल वो कारनामें उन्हीं की सरकार के कार्यकाल के दौरान किये गये हैं। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेन्स की नीति पर चल रही है, एनएच घोटाले पर कांग्रेस की चाल जनता जानती है और कांग्रेस सरकार में अधिकारियों को संरक्षण देकर ही पूरे घोटाले को अंजाम दिया गया था। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की अपील पर घोटाले की जांच अब सीबीआई द्वारा की जाएगी जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।