सीबीएसई नेट एग्जाम, 9763 अभ्य​र्थी होंगे शामिल

0
735

देहरादून। सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) परीक्षा का आयोजन रविवार को आयोजित होगा। उत्तराखंड में सीबीएसई देहरादून तीन शहरों में परीक्षा का आयोजन करने जा रहा हैै। देहरादून में 18 परीक्षा केंद्रों पर 9,763 अभ्यर्थि परीक्षा में शामिल होंगे।
देशभर के 91 शहरों में सीबीएसई (नेट) परिक्षा का आयोजन रविवार को होगा। राज्य में सीबीएसई देहरादून रीजन ने एग्जाम संबंधी दिशा निर्देश परीक्षा केंद्रों को भेज दिए हैं। बोर्ड ने इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए स्क्राइब (लेखक) की व्यवस्था केंद्रों पर ही की है। अभ्यर्थियों को बाहर से स्क्राइब (लेखक) लाने की अनुमति नहीं होगी। नेट परीक्षा को लेकर उत्तराखंड में तीन शहरों को चुना गया है। प्रदेश में देहरादून शहर में 18, श्रीनगर में चार और नैनीताल में 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सुबह सात बजे से एग्जाम हॉल में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद साढ़े नौ बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी हालत में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रनबीर सिंह ने बताया कि देहरादून के सभी 18 केंद्रों पर 9,763 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थी अपने साथ परीक्षा केंद्रों पर केवल पेन, एडमिट कार्ड व एक पहचान पत्र ले जा सकेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर आदि की व्यवस्था की गई है।

देहरादून में इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
– श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, पटेल नगर
– केंद्रीय विद्यालय आईएमए, देहरादून
– केंद्रीय विद्यालय, अपर कैंप
– श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, रेस कोर्स
– श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल
– चिल्ड्रन एकेडमी, टैगोरविला
– डीएवी पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी
– केंद्रीय विद्यालय, एफआरआई
– आर्मी पब्लिक स्कूल, क्लेमेंटटाउन
– केंद्रीय विद्यालय, ओएनजीसी
– केंद्रीय विद्यालय, नंबर-1 हाथीबड़कला
– केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 हथिबड़कला
– स्कॉलर्स होम, राजपुर रोड
– गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, वसंत विहार
– द एशियन स्कूल, इंदिरा नगर
– दिल्ली पब्लिक स्कूल, सहस्त्रधारा रोड
– श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, नेहरू ग्राम
– श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बॉम्बे बाग